उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को भाजपा के 17 नेताओं को राज्य मंत्री स्तर का दर्जा देते हुए प्रदेश के विभिन्न आयोगों, निगम, परिषद और समितियों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सलाहकार नियुक्त कर दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दायित्व पाने वाले भाजपा नेताओं में देहरादून के प्रमुख व्यापारी नेता अनिल गोयल भी शामिल हैं जिन्हें उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा, उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड के रामसूरत नौटियाल को राज्य स्तर मत्सय पालक विकास अभिकरण का उपाध्यक्ष, अल्मोडा के रानीखेत से कैलाश पंत को राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति का अध्यक्ष और चकराता के प्रताप सिंह रावत को वन विकास निगम का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।