देहरादून, अपनी संस्कृति अपना मंच ने गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर प्राचीन श्री शिव हनुमान मंदिर में गणपति जी को पूरे विधि विधान के साथ स्थापित किया।
पंडित श्री निवास नौटियाल के द्वारा मंत्रोचार के साथ सिद्धिविनायक का स्वागत सत्कार हुआ और मंडप में विराजित किया। श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन से गणपति की आराधना की तथा गजानन की आरती उतारी। भक्तजनों ने मंदिर की पाक शाला में ही भोग बनाया और आरती के पश्चात प्रसाद ग्रहण किया। गणपति जी के भोग से अपना उपवास का पारायण किया। संस्थापक पंडित श्रीनिवास नौटियाल, सचिव पूजा नौटियाल, उपसचिव अर्चना बिष्ट, कोषाध्यक्ष रमा गौड़, प्रबंधक मेनका शुक्ला व अन्य सदस्यों ने बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाई।