देहरादून-पासपोर्ट बनाने के लिए अब दूरस्थ और पर्वतीय जिलों के लोगों को देहरादून के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। पिछले लगभग आठ महीने से बंद पासपोर्ट सेवा केंद्रों (पीएसके) को खोलने के लिए विदेश मंत्रालय के निर्देश पर तैयारी अंतिम चरण में है। इससे दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को सहूलियत मिलेगी।
विदेश मंत्रालय ने लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद प्रदेश के रुड़की, श्रीनगर गढ़वाल, अल्मोड़ा, रुद्रपुर, काठगोदाम और नैनीताल में पोस्ट ऑफिस के साथ मिलकर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले थे। जिनमें पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों के सहयोग से पोस्ट ऑफिस के स्टाफ की ओर से बायोमेट्रिक जांच की जाती थी।