बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान 2 नवम्बर को अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं. इस साल शाहरुख 55 साल के हो जाएंगे. हमेशा की तरह इस साल भी शाहरुख के जन्मदिन को किसी त्योहार की तरह फैन्स मनाना चाहते हैं लेकिन ऐसा होना कोरोना के इस काल में मुमकिन नहीं है. शाहरुख खान हर साल अपने जन्मदिन पर अपने बंगले मन्नत के बाहर आए फैन्स को शुक्रिया अदा करते हैं.
हर साल शाहरुख के घर के बाहर हजारों फैन्स की भीड़ लगती है. फैन्स अपने फेवरेट सुपरस्टार को जन्मदिन की बधाई देने दूर-दूर से आते हैं. ऐसे में शाहरुख खान और उनके बेटे अबराम की एक झलक उन्हें देखने को मिलती है. लेकिन इस साल कोरोना की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा. ऐसे में खबर है कि शाहरुख खान इस साल अपना जन्मदिन फैन्स के साथ ऑनलाइन मनाने वाले हैं.