देहरादून -वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। अब अगर आप प्लेट लगाना चाहते हैं तो पहले ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना होगा। अपाइंटमेंट की तय तारीख पर आरटीओ कार्यालय में आकर आवेदन करना होगा। अब रोजाना सिर्फ 20 स्लॉट ही जारी होंगे।
ले कई दिनों से वाहनों में एचएसआर प्लेट लगाने के लिए आवेदनों की संख्या में इजाफा हुआ है। कोरोना संकट के चलते व्यवस्था बनाने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की नई व्यवस्था कर दी गई है। अपॉइंटमेंट की मिली तारीख पर ही वाहन चालक आरसी व इंश्योरेंस की फोटोकॉपी के साथ कार्यालय आकर आवेदन करेंगे। साथ ही अब रोजाना 20 लोग ही आवेदन कर सकेंगे।