किआ इंडिया ने पार किया 5 लाख कारों की बिक्री का आंकड़ा

देहरादून, देश में सबसे तेजी से बढ़ती कार निर्माताओं में से एक किआ इंडिया ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है किआ ने केवल 3 वर्षों में 5,00,000 घरेलू बिक्री का मील का पत्थर हासिल कर लिया है इसकी साथ किआ भारत में सबसे तेजी से बढ़ती कार निर्माता कंपनी बन गई है निर्यात को मिलाकर किआ इंडिया की अनंतपुर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से कुल डिस्पैच बढ़कर 6,34,224 यूनिट पहुंच गया है कारेन्स के दमदार प्रदर्शन के दम पर कंपनी ने अपनी आखिरी 1 लाख कारों की बिक्री महज 4.5 महीनों में हासिल की है भारतीय बाजार में अपने मजबूत प्रदर्शन के साथ कंपनी अब किआ कॉर्पाेरेशन की वैश्विक बिक्री में 6 प्रतिशत से अधिक का योगदान कर रही है।
इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए किआ इंडिया के चीफ सेल्स ऑफिसर म्युंग-सिक सोहन ने कहा भारत में 3 वर्षों की छोटी सी अवधि में, हमने न केवल खुद को अग्रणी और प्रेरक ब्रांड के रूप में स्थापित किया है बल्कि नई तकनीकों को अपनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है मैं किआ इंडिया की सफलता का श्रेय उन सभी को देना चाहता हूं जो इस ईकोसिस्टम का हिस्सा हैं और बन रहे हैं सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं अपने उन ग्राहकों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने ग्लोबल सप्लाई चेन जैसी समस्याओं के चलते पैदा हुई प्रतिकूल परिस्थितियों में भी ब्रांड पर अपना विश्वास बनाए रखा है मैं आज गर्व से कहता हूं कि हमने भारतीय उपभोक्ताओं के दिलों में जगह बना ली है और यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने आगे कहा भारत किआ के लिए एक प्राथमिकता वाला बाजार है और इसलिए देश में हमारे 5 में से 3 प्रोडक्ट न केवल स्थानीय रूप से निर्मित होते हैं बल्कि विभिन्न वैश्विक बाजारों में भी निर्यात किए जाते हैं हाल ही में हमने ईवी6 के लॉन्च और  150किलोवाट के सबसे तेज यात्री वाहन चार्जर को स्थापित करने के साथ भारत में सस्टेनेबल मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्रोवाइडरश् ब्रांड बनने के अपने दृष्टिकोण को साकार किया है। हमारी फोकस एप्रोच के कारण, अब हम किआ की वैश्विक बिक्री में 6प्रतिशत से अधिक का योगदान कर रहे हैं। भारत एक विशाल क्षमता वाला देश है, और हमारा लक्ष्य है कि हम अपने विश्व स्तरीय उत्पादों और तकनीकों को पेश कर भारत में मैन्युफैक्चरिंग के विकास में योगदान देना आगे भी जारी रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *