टिहरी, सेना भर्ती कार्यालय लैन्सडाउन द्वारा 19 अगस्त से 31 अगस्त तक विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैम्प कोटद्वार में गढ़वाल मण्डल के समस्त जनपदों के योग्य उम्मीदवारों के लिए सेना भर्ती रैली (अग्निवीर) का आयोजन किया जा रहा हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी टिहरी गढ़वाल ले.क. जीएस चन्द (अ.प्रा.) ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी 30 जुलाई तक अपना ऑनलाईन पंजीकरण वेबसाइट पर कर सकते हैं।