एयरटेल ने बॉश फैसिलिटी में भारत का पहला निजी 5जी नेटवर्क किया स्थापित

देहरादून,  भारत के प्रमुख कम्युनिकेशन सॉल्यूशन्स प्रोवाइडर, भारती एयरटेल (एयरटेल) ने आज बेंगलुरू में बॉश ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (आरबीएआई)  फैसिलिटी में भारत के पहले निजी 5जी नेटवर्क के सफल परीक्षण की घोषणा की। एयरटेल का ऑन-प्रिमाइसेस 5जी कैप्टिव प्राइवेट नेटवर्क दूरसंचार विभाग (डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन) द्वारा आवंटित परीक्षण 5जी स्पेक्ट्रम पर बनाया गया। एयरटेल ने ट्रायल स्पेक्ट्रम का उपयोग करते हुए बॉश की अत्याधुनिक निर्माण सुविधा में क्वालिटी सुधारने और ऑपरेशनल एफिसियेंसी बढाने  के लिए दो इंडस्ट्रियल ग्रेड यूज़ केस के जरिये लागू किया।
दोनों ही मामलों में, मोबाइल ब्रॉडबैंड और अति विश्वसनीय लो-लेटेंसी संचार जैसी 5जी तकनीक ने ऑटोमेटेड ऑपरेशन को गति प्रदान की और डाउनटाइम को भी कम किया। बॉश फैसिलिटी में ट्रायल स्पेक्ट्रम पर स्थापित निजी नेटवर्क में मल्टी-जीबीपीएस थु्रपुट प्रदान करने के साथ-साथ हजारों कनेक्टेड डिवाइसेज को मैनेज करने की क्षमता है। निजी 5जी नेटवर्क अधिक विश्वसनीयता, अधिक सुरक्षा व सुविधा प्रदान करता है और संचालन के लिए नेटवर्क के तारों पर निर्भरता से मुक्त करता है, ताकि बॉश को स्वचालित संचालन के लाभों को प्राप्त करने में सक्षम बनाया जा सके। किसी भी उत्पादन व्यवस्था में, गुणवत्ता और दक्षता आंकलन के लिए बहुत महत्वपूर्ण उपकरण हैं।
एयरटेल बिजनेस के डायरेक्टर व सीईओ अजय चितकारा ने कहा कि एयरटेल भारत के डिजिटल परिवर्तन और उद्यमों के विकास का सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि वे वैश्विक स्तर को प्राप्त करना चाहते हैं। हमारा मानना है कि एयरटेल के पास देश के किसी भी हिस्से में और किसी भी आकार के उद्यम के लिए कैप्टिव प्राइवेट नेटवर्क सॉल्यूशन देने के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा, साझेदारी और विशेषज्ञता उपलब्ध है।
सुभाष पी, हेड ऑफ़ टेक्निकल फंक्शन्स, बॉश ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने कहा कि हमारी सुविधा पर एयरटेल प्राइवेट 5जी नेटवर्क द्वारा प्रदान की गई लो लेटेंसी और विश्वसनीय कनेक्टिविटी जो कि परीक्षण के दौरान अनुभव की गई थी, हमें अपनी दक्षता और उत्पादकता बढ़ाने में सक्षम बनाती है। 5जी के इस्तेमाल से आईटी वायर्ड इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी कमी आएगी और ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *