शारदीय नवरात्र 17 अक्तूबर से शुरू हो गए हैं। पहले दिन देवी के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की जा रही है। आज नवरात्र के पहले दिन राजधानी देहरादून सहित राज्य में सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ नजर आई। श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर पहुंचने लगे। मंदिरों के बाहर भक्तों की लाइन लग गई। मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।