उत्तराखंड-वाहन चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस तथा वाहन से संबंधित अन्य दस्तावेजों की मूल प्रति साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं  इन दस्तावेजों को डिजिलॉकर एप या एम-परिवहन एप में कर सकते हैं डाउनलोड

आज गुरुवार से ड्राइविंग करते हुए लाइसेंस, आरसी, प्रदूषण जांच से संबंधित कागजातों की हार्ड कॉपी रखने की टेंशन दूर हो गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने मोटर वाहन नियम 1989 में लागू होने से रह गए शेष नियमों की अधिसूचना जारी की है, जो आज से लागू हो गई है। परिवहन आयुक्त दीपेंद्र चौधरी ने सभी संभागीय परिवहन अधिकारियों, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों, परिवहन कर अधिकारियों व संभागीय निरीक्षकों को केंद्रीय मोटरयान नियमावली के संशोधन लागू करने के संबंध पत्र जारी कर दिया है। संशोधन के तहत ड्राइविंग लाइसेंस और ई-चालान समेत वाहन दस्तावेज का रखरखाव अब विभाग के सारथी पोर्टल से होगा। वाहन चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस तथा वाहन से संबंधित अन्य दस्तावेजों की मूल प्रति साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी। वाहन चालक इन दस्तावेजों को डिजिलॉकर एप या एम-परिवहन एप में डाउनलोड कर सकते हैं, जिन्हें उन्हें पूरी तरह वैध माना जाएगा। वे रूट नेविगेशन के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे। नियमों के उल्लंघन के दौरान यदि कोई दस्तावेज सील करना होगा तो उसके लिए लाइसेंस, आरसी के मूल प्रपत्र की आवश्यकता नहीं होगी। पोर्टल पर इन्हें जब्त करने की कार्रवाई हो जाएगी। आवेदन पत्र जो दस्तावेज जमा कराते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *