बस ने दो पुलिस कर्मियों को कूचला,महिला दारोगा की मौत,एक घायल

देहरादून। नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत अजबपुर फ्लाईओवर के पास स्कूटी सवार दो पुलिसकर्मियों को बस ने कुचल दिया। जिसमें एक पुलिस महिला दरोगा की मौत हो गयी। जबकि एक अन्य पुलिस कर्मी घायल है। जिसका अस्पातल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मृतक महिला दारोगा के शंव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना अजबपुर फलाईओवर पर एक निजी बस ने स्कूटी सवार दो महिला पुलिस कर्मियों को कुचल दिया। हादसे में मौके पर एक सब इंस्पेक्टर महिला सब इंस्पैक्टर कांता थापा की मौत हो गई। दूसरी महिला सिपाही शकुंतला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल पहंुचाया गया। इस सड़क हादसे की पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल महिला सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। सब इंस्पेक्टर के शव को एंबुलेंस के जरिए मोर्चरी भिजवाया गया है। पुलिस द्वारा बस चालक को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ के लिए ले जाया गया है. पुलिस द्वारा दुर्घटना के संबध में आगे की कार्रवाई जारी है।