देहरादून, नारी शक्ति जागरण समिति (देहरादून) द्वारा सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर (सुजोक थेरेपी- बिना दवाई प्राकृतिक इलाज) का आयोजन शिव मंदिर धरमशाला अधोईवाला-2 में री गुरू चरण लाल मल्होत्रा जी (प्रधान एवं अध्यक्ष शिव मंदिर अधोईवाला) के करकमलों द्वारा किया गया चिकित्सा शिविर में डॉ. सुभाष चैधरी (सुजोक) एवं उनकी टीम द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा प्रदान की गयी जिसका क्षेत्रवासियों ने लाभ उठाया। कार्यक्रम में सुशील कुमार शर्मा (सचिव सेवानिवृत्त), पुजारी जी शिव मन्दिर, अध्यक्ष नारी शक्ति श्रीमती राजकुमारी निमोही, उपाध्यक्ष श्रीमती उमा गुप्ता एवं समस्त कार्यकारिणी उपस्थित रहे।