देव भूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के बालावाला निवासी श्री अनिरुद्ध उनियाल जी भौतिकी चिकित्सा छात्र ,पी जी आई चंडीगढ को राइजिंग इन्डिया यूथ आर्गेनाइजेशन (रियो ) का प्रदेश संयोजक (Convenor) चंडीगढ प्रदेश के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया है। उनको यह जिम्मेदारी रियो के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 श्री डा0 नीरज पंत जी द्वारा दी गई है । डाक्टर पंत जी ने बताया कि मुझे पूरी उम्मीद है कि यह संगठन मा0 अनिरुद्ध उनियाल जी के कुशल नेतृत्व में बहुत ही जल्द नयीं ऊंचाईयो को छूकर सफलता के शिखर पर पहुंचेगा। अनिरुद्ध उनियाल जी ने अपने वक्तव्य जारी कर संगठन के उच्च पदाधिकारीयो व नेतृत्व का बहुत ही हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपनी इस नयी जिम्मेदारी को कुशलता से निभाते हुए रियो के माध्यम से देश के सभी युवाओ के सर्वांगीण विकास व चरित्र निर्माण की भूमिका पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाएंगे और संगठन की गरिमा को बढ़ाते हुए नर सेवा नारायण सेवा का ध्येय रखकर राष्ट्र निर्माण मे अपनी भागीदारी निभायेंगे ।