देहरादून – आरडीऔर एफडी के नाम पर निवेशकों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाली एक कंपनी के  कथित प्रबंध निदेशक और निदेशक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून, छह सितंबर (भाषा) आवर्ती जमा (आरडी) और सावधि जमा (एफडी) के नाम पर निवेशकों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाली एक फर्जी कंपनी के कथित प्रबंध निदेशक और निदेशक को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यहां बताया कि शिकायतकर्ता नरेश चंद्र कुकरेती की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए कैलाशी विजन प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कमल भारती और नसीबुद्दीन को गिरफ्तार किया गया। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद का रहने वाला भारती बीए पास है जबकि देहरादून के सेलाकुई का रहने वाला नसीबुद्दीन पांचवी पास है। पूछताछ में दोनों में बताया कि 2018 तक वे जनबन्धन निधि नामक कंपनी में एजेंट का काम करते थे और उसके संचालक के जेल जाने के बाद उन्होंने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर अपनी कंपनी खोल ली। बिना किसी अनुमति के खोली गयी कैलाशी विजन प्रोडयूसर विजन कंपनी की उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में 23 शाखाएं खोली गयीं जिनमें करीब 9,000 खाते खोलकर आरडी, एफडी, डेली डिपॉजिट स्कीम और ऋण के नाम पर करीब 28 करोड़ रुपये इकट्ठा किए गये। कुछ ग्राहकों को मैच्योरिटी की रकम भुगतान के बाद अधिकांश लोगों को उनकी रकम का भुगतान नहीं किया गया। देहरादून में भी कंपनी ने 110 खाताधारकों की 40 लाख रुपये की धनराशि नहीं लौटाई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *