विकासनगर, संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार द्वारा अंत्योदय परिवारों को 1 वर्ष में तीन गैस सिलेंडर यानी गैस मुफ्त देने को कैबिनेट में हरी झंडी दी गई है, जोकि सराहनीय कदम तो है, लेकिन वास्तविक बीपीएल परिवारों के साथ नाइंसाफी है। नेगी ने कहा कि आज भी प्रदेश में हजारों परिवार ऐसे हैं जो अंत्योदय की श्रेणी में हैं, लेकिन कई कारणों से वो परिवार बीपीएल में दर्शाए गए हैं, जिनको चिन्हित किया जाना बहुत जरूरी है। गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि के कारण अत्यधिक गरीब बीपीएल परिवार गैस खरीदने में असमर्थ है, जिस कारण ये खाली गैस सिलेंडर घर की शोभा बढ़ाने मात्र के लिए रह गए हैं। मोर्चा सरकार से मांग करता है कि प्रदेश के वास्तविक बीपीएल परिवारों को भी मुफ्त गैस सिलेंडर मुहैया कराए या विशेष सब्सिडी देकर उनका चूल्हा जलाए। पत्रकार वार्ता में विजय राम शर्मा, विनय कांत नौटियाल व दिलबाग सिंह मौजूद थे।