उत्तराखंड के टिहरी जिले के देवप्रयाग क्षेत्र में बृहस्पतिवार एक मकान के ढह जाने से उसके मलबे में दबकर वहां सो रही एक वृद्ध महिला की मृत्यु हो गयी जबकि उसकी पुत्री बाल-बाल बच गयी. देवप्रयाग के उपजिलाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र के घटोल गांव में तड़के करीब तीन बजे हुई इस घटना में नकटी देवी (80 वर्ष) की मलबे में दबकर मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि उसकी पुत्री को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने बचाव और राहत कार्य चलाया तथा मलबे से पीतांबरी देवी को किसी तरह से सुरक्षित बाहर निकाला. मलबे से उसकी मां नकटी देवी का शव बरामद कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि पत्थरों से बना यह मकान काफी पुराना एवं जीर्ण-शीर्ण हो गया था.