देहरादून, अकेशिया पब्लिक स्कूल अपर नत्थनपुर नेहरूग्राम में छात्र-छात्राओं द्वारा पृथ्वी दिवस पर चित्रकारी की गयी। जिसमें विद्यालय के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा मारिया ने बच्चों को पृथ्वी दिवस के महत्व के बारे में अवगत कराया व बच्चों को वृक्षारोपण करने व उनकी देखभाल करने के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक मनमीत सिंह ढिल्लन, उप प्रधानाचार्या ममता रावत, विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।