श्रीनगर, विकासखंड मुख्यालय कीर्तिनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आजादी के अमृत महोतसव के अंतर्गत स्वास्थ्य मेले का आयोजन का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी ने किया। मेले में स्वास्थ्य विभाग ने सरकार की ओर से मिल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई।
कीर्तिनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ करते हुए विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि सरकार जनता के हित को ध्यान में रखते हुए इसी प्रकार से समय-समय पर विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जनता से इस प्रकार के आयोजनों मे भाग लेकर अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया। वहीं प्रधान संगठन ने स्वास्थ्य मेले में दूर दराज के गाँवों से आए लोगों के पंजीकरण के बाद भी आयुष्मान कार्ड नहीं बनने पर रोष व्यक्त किया गया। प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष सुनय कुकसाल का कहना है कि विकासखंड के विभिन्न गांवों से आए लोगों को तब निराश होना पड़ा जब पंजीकरण के बाद भी उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि चिकित्सकों ने मेले में अधिकांश दवाइयाँ बाहर से खरीदने के लिये लिखा गया। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए एक बार फिर से इसी प्रकार के कैम्प लगाने की मांग की है। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अमन सैनी का कहना है कि स्वास्थ्य मेले में 318 व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया है, लेकिन आयुष्मान पोर्टल के कार्य न करने की वज़ह से लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया। चिकित्सकों ने मेले में सामान्य स्वास्थ्य के 80, आँख के 66, स्त्री रोग के 35, नाक, कान और गले के 25 व हड्डी 28 मरीजों की जांच कर दवाइयाँ वितरित की गई।