सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में जांच शुरू कर दी गई है. सुशांत के फैमिली और फैन्स के सोशल मीडिया पर लगातार प्रयत्न के बाद सुप्रिम कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी गई और जांच नए सिरे से शुरू भी कर दी गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीआई की टीम जल्द ही मुंबई पुलिस के आला अधिकारियों से मिलेगी और सुशांत केस के बारे में रिपोर्ट लेगी.
सीबीआई ने केस अपने हाथ में ले लिया है और तहकीकात भी शुरू कर दी है. इनवेस्टिगेटर्स DRDO गेस्ट हाउस में हैं जहां स्टेटमेंट्स के रिकॉर्ट्स की तहकीकात चल रही है. फॉरेंसिक टीम फील्ड वर्क के लिए निकल चुकी हैं. मामले में सबसे पहले सीबीआई की टीम ये जानना चाहेगी कि मुंबई पुलिस ने इस मामले को अब तक किस तरह से हैंडल किया. सीबीआई मुंबई पुलिस से फॉरेंसिंक एविडेंस मांगेगी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मांगेंगी और अभी तक मामले में जितने भी स्टेटमेंट रिकॉर्ड किए गए हैं उसकी अपने स्तर से जांच भी करेगी. सीबीआई प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बांदा के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से इस मामले में पूछताछ शुरू कर चुकी है. सीबीआई मामले को पूरे प्रॉसेस के साथ फॉलो करेगी और गहनता से इस सुशांत सुसाइड केस की जांच करेगी.