कई शहरों में 12 घंटे से बारिश का रूक-रूक कर दौर जारी

देहरादून। उत्‍तराखंड के कई शहरों में पिछले 12 घंटे से रुक-रुककर हल्की वर्षा हो रही है। जिससे गर्मी से राहत महसूस की जा रही है। इन शहरों में देहरादून, नैनीताल, मसूरी, डोईवाला, ऋषिकेश, हरिद्वार और रुड़की व कई पहाड़ी जनपद शामिल हैं।
वहीं अधिकांश पर्वतीय जनपदों के गहरे बादल छाये हैं, किसी भी समय वर्षा हो सकती है। शनिवार को सुबह करीब पांच बजे से देहरादून, मसूरी, डोईवाला आदि क्षेत्र में तेज वर्षा हुई। जिसके बाद तापमान में कमी आई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार एक-दो दिन में उत्तराखंड में मानसून किसी भी समय दस्तक दे सकता है। पिछले 24 घंटे में देहरादून और डोईवाला और आसपास के क्षेत्रों में 12.2 एवं 10.5 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है।