खाई में गिरी कार,एक की मौत,तीन घायल

श्रीनगर। कोतवाली श्रीनगर को सुबह कंट्रोल रूम पौड़ी से भैंसकोट गांव के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल और एसडीआरएफ के घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हैं। मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा गया है।
मंगलवार सुबह हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। यहां एक कार भैंस कोट गांव के पास पानी की टंकी के निकट सड़क से करीब 40 मीटर नीचे गहरी खाई में अनियंत्रित होकर गिर गई है। कार में चार लोग सवार थे, जिसमें से एक व्यक्ति चालक की मौके पर ही मौत हो गई है।
मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया की चारों लोग खिरसू से हादसे में मारे गए मृतक चालक के बर्थडे पार्टी से आ रहे थे। तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल श्रीनगर पहुंचाया जा रहा है।