सीएम ने हिंदी साहित्य के महान कवि सुमित्रानंदन पंत को किया नमन

देहरादून: हिंदी साहित्य की दुनिया में अपनी एक अलग और अनोखी छाप छोड़ने वाले कवि सुमित्रानंदन पंत की आज 123वीं जयंती है I इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें नमन किया I

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी करते हुए लिखा कि- अपनी लेखनी के माध्यम से प्रकृति का यथार्थ चित्रण कर हिंदी साहित्य को एक नया आयाम देने वाले, पद्मभूषण एवं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध छायावादी कवि सुमित्रानन्दन पंत जी की जयंती पर शत्-शत् नमन।

आपकी अनुपम कृतियां सदैव हिन्दी साहित्य जगत को आलोकित करती रहेंगी।