देहरादून, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी रविंद्र सिंह आनंद ने आज प्रदेश की धामी सरकार पर हाल ही में बढ़ाई गई। बिजली दरों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में आते ही अपने असली रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं। जैसा कि आम आदमी पार्टी पहले से ही कहती आई है कि यह जुमलों की सरकार है।
उन्होंने यह साबित भी कर दिया है। सत्ता में आने से पूर्व भाजपा द्वारा कहा जा रहा था कि सत्ता में आने के बाद 100 यूनिट बिजली हर घर में मुफ्त दी जाएगी परंतु अब बिजली दरों में बढ़ोतरी कर भाजपा ने साबित कर दिया है कि वह मात्र जुमलेबाजी थी। रविंद्र सिंह आनंद में राज्य सरकार सहित केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि एक और केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की दरों में वृद्धि की वही राज्य सरकार की ओर से बिजली दरों में वृद्धि की गई जिसका सीधा सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ा है। रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी इसकी कड़ी निंदा करते हुए विरोध करती हैं और मांग करती है कि राज्य में बिजली की बढ़ी हुई कीमतों पर पुनः आम आदमी को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाए।