उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर का परीक्षाफल 29 जुलाई को बोर्ड मुख्यालय रामनगर में घोषित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय परीक्षाफल की घोषणा करेंगे। कोरोना महामारी ने उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा से लेकर परीक्षाफल घोषित करने के कार्यक्रम को पीछे किया है। हालाकि बोर्ड का परीक्षाफल पांच जून से पहले घोषित किया जाता रहा है। परन्तुं इस बार कोरोना संकट की तमाम दुश्वारियों के बीच बोर्ड की शेष परीक्षाएं ही जून के दूसरे पखवाड़े में आयोजित करनी पड़ीं। परीक्षाफल 29 जुलाई को बोर्ड मुख्यालय से घोषित किया जाएगा।