देहरादून, धर्मपुर के धर्म युद्ध में निर्दलीय प्रत्याशी बीर सिंह पंवार ने आज सुबह टिहरी नगर, मधुर विहार, ब्राह्मणवाला, ऋषि विहार,हरभजवाला, में डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उनके साथ भारी भीड़ दिखाई दी। उनके समर्थन में मातृशक्ति और युवा शक्ति लगातार हर जगह प्रचार कर रहे हैं। पंवार के समर्थक जगह-जगह मतदाताओं से बल्ले पर मतदान करने की अपील कर रहे हैं। अपने पहाड़ी अंदाज में ढोल दमाऊं, मस्कबीन के साथ पंवार चुनाव प्रचार में उतरे हैं। लोगों का भी भरपूर सहयोग उन्हें मिल रहा है। पंवार ने धर्मपुर में त्रिकोणीय संघर्ष में अपने आप को खड़ा कर भाजपा और कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है। जगह-जगह वह अपनी बात को सरल तरीके से रख रहे हैं।