देहरादून, अरदास समाज कल्याण (आस्क) चौरिटेबल ट्रस्ट के युवा शाखा ने शनिवार को देहरादून में रेलवे स्टेशन, सर्वे चौक, राजपुर मंे खाना व गर्म कपड़े वितरित किए। वहीं, ट्रस्ट ने अपनी नई शाखा की शुरुआत करते हुए चंडीगढ़ में राजमा, चावल के फूड पैकेट सेक्टर 21, 22 और 35 में वितरित किए। इस अवसर पर देहरादून में ऋषिता, प्रियंका, प्रियदिति, रितिशा, चिराग, अंशुल, जसजोत सिंह और चंडीगढ़ में ऋषिजीत सिंह, सूरज, साहिल वर्मा, सुनील,साहिल, रविन्द्र सिंह मौजूद थे। आस्क संस्था के संस्थापक राजवीर सिंह ने बताया की युवा शाखा के काम और विस्तार से वो बहुत खुश हैं तथा उन सब पर बहुत गर्व महसूस करते हैं और सब के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।