बृहस्पतिवार रात जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने लॉकडाउन के आदेश जारी किए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार 17 जुलाई को देहरादून के पलटन बाजार का आधा हिस्सा पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन अवधि में पुलिस सभी मार्गों पर बैरिकेड लगाकर और सुरक्षा उपाय करेगी। दोनों तरफ की दुकानों को सैनिटाइज किया जाएगा।
इस दौरान सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, कार्यालय, बैंक आदि पूरी तरह बंद रहेंगे। परिवार के एक सदस्य को आवश्यकता का सामान खरीदने के लिए घर के समीप स्थापित सरकारी मोबाइल दुकान तक जाने की अनुमति होगी।
जिला पूर्ति अधिकारी को उक्त क्षेत्र में दैनिक आवश्यकता की सामग्री राशन, सब्जी, फल इत्यादि की उपलब्धता और सहायक निदेशक डेयरी को दूध की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
देहरादून के पलटन बाजार का आधा हिस्सा शुक्रवार 17 जुलाई को आज पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा और स्थानीय लोग अपने-अपने घरों में ही रहेंगे। कोरोना संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के चलते जिला प्रशासन की ओर से यहां सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं। आज इस क्षेत्र में सभी तरह की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।