बोर्ड के परिणाम ही जीवन का आधार नहीं है-आईएएस नितिन सांगवान

 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को इस साल के लिए सीबीएसई 12 वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। हालांकि जहाँ कई छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है वहीँ कुछ विद्यार्थी अच्छे अंक नहीं ला पाए। जिन विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में कम स्कोर किया है उनके लिए यूपीएससी टॉपर अपनी कहानी लेकर आए हैं जिसमे वह अपने सीबीएसई के परिणाम में ख़राब प्र्दशन के बावजूद जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दे रहे हैं।

नितिन सांगवान हरियाणा के रहने वाले हैं। उन्होंने IIT मद्रास से MBA की पढ़ाई पूरी की जिसके बाद उन्हें Infosys चंडीगढ़ में प्लेसमेंट मिल गया। इसी दौरान नितिन ने UPSC की तैयारी करने का फैसला किया। उन्होंने UPSC 2015 में 28वीं रैंक हासिल की थी और उस समय वह IRS के पद पर कार्यरत थे। नितिन ने कभी अपने 12वीं के खराब प्रदर्शन को जीवन का आधार नहीं बनाया और निरंतर मेहनत करते रहे जिसका नतीजा है की आज वह एक सफल IAS अधिकारी हैं।  वह वर्तमान में स्मार्ट सिटी, अहमदाबाद, गुजरात के उप नगर आयुक्त और सीईओ के रूप में तैनात हैं।

आईएएस नितिन सांगवान ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी 12वीं की मार्कशीट शेयर करते हुए लिखा की “मेरी 12 वीं की परीक्षा में, मुझे केमिस्ट्री में 24 अंक मिले – उत्तीर्ण अंकों से सिर्फ 1 अंक ज़्यादा। लेकिन इस बात ने यह तय नहीं किया कि मैं अपने जीवन से क्या चाहता था। विद्यार्थियों को अच्छे अंक लाने के बोझ के नीचे नहीं दबाना चाहिए। बोर्ड के परिणाम ही जीवन का आधार नहीं है। परिणाम को आत्मनिरीक्षण के अवसर की तरह लेना चाहिए और आलोचना से बचना चाहिए

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *