शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. 20 अक्टूबर तक उन्हें जेल में ही रात गुजरनी पड़ेगी. 20 अक्टूबर को देखना होगा कि कोर्ट से आर्यन की जमानत पर क्या फैसला आता है. आर्थर रोड जेल में आर्यन खान का क्वारनटीन खत्म हो गया है. उन्हें जेल के कैदियों के साथ रहना पड़ेगा. आर्यन ही नहीं उनके परिवार के लिए भी ये वक्त काफी मुश्किल है बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किल बढ़ती ही जा रही हैं. 14 अक्टूबर को कोर्ट में सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया है. 5 दिन तक कोर्ट बंद रहने की वजह से अब सुनवाई 20 अक्टूबर को होगी.