भारतीय सेना अमरीका से 72 हज़ार सिग 716 असॉल्ट राइफ़ल और ख़रीदने पर कर रही है विचार

भारतीय सेना अमरीका से 72 हज़ार सिग 716 असॉल्ट राइफ़ल और ख़रीदने पर विचार कर रही है.

ये ख़रीद होती है तो ये इन राइफ़लों का दूसरा बैच होगा. इतनी ही असॉल्ट राइफ़लें भारत ने पहले भी अमरीका से ख़रीदी हैं.

इन सिग सॉर असॉल्ट राइफ़ल की पहली खेप जनवरी में डिलिवर हुई थी. जो सेना की उत्तरी कमांड और दूसरे ऑपरेशनल इलाक़े में तैनात सैनिकों को मिल चुकी हैं. जानकारों के मुताबिक़ कश्मीर और दूसरे सीमावर्ती इलाक़ों में तैनात सैनिकों को ये राइफ़ल दी गई हैं.

जानकारी के अनुसार , “सुरक्षाबलों को मिली आर्थिक शक्तियों के तहत हम 72,000 और राइफ़ल का ऑर्डर करने जा रहे हैं.” कहा जा रहा है कि ये ख़रीद फ़ास्ट-ट्रैक पर्चेज़ (एफ़टीपी) कार्यक्रम के तहत की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *