देहरादून, लिबास कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने एनएसई को सूचित किया है कि उनकी बोर्ड ने बोनस जारी करने का फैसला किया है, जिसकी रिकॉर्ड तारीख 22 सितंबर तय की गई है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि निवेशकों के लिए अनुकूल मानी जाने वाली यह कंपनी पहले ही 2 बोनस प्रदान कर चुकी है। एनएसई में सूचीबद्ध लिबास कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने जयपुर की गवर्मेंट ऑफ इंडिया इंटरप्राइजेस के साथ एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है। यह कॉन्ट्रेक्ट 50 हजार एमटी का है। हिंदुस्तान साल्ट्स लिमिटेड, एक कंपनी है जो राजस्थान स्थित सांभर झील में एक्सक्लूसिव तौर पर ताजा रेनवाटर साल्ट तैयार करती है। भारत में सांभर साल्ट (नमक) एक मात्र नमक है, जिसकी पीएच वैल्यू 9-11 होती है। यह कम कठोर होता है। सामान्य आयोडाइज्ड होने के साथ-साथ 84 दुर्लभ खनिज लवणों से भरपूर होता है, जिनका उपयोग कोरोना और एसिडिटी से निजात पाने के लिए किया जाता है। काला नमक सांभर झील से ही तैयार किया जाता है। इसमें उपचार संबंधी खास गुण होते हैं। कोविड के इस दौर में रॉकसाल्ट की बिक्री वैसे भी इस लिहाज से बढ़ गई है कि यह इम्युनिटी बुस्टर के तौर पर काम करता है। लिबास से कई फार्मा कंपनियां जुड़ी हैं, उनकी वर्तमान ग्राहक आधार के तौर पर। यह ऊच्च पीएच मूल्य वाला नमक दवाइयों में इस्तेमाल किया जाता है। हिंदुस्तान साल्ट कंपनी के साथ किए गए समझौते के बाद एफएमसीजी-फार्मा कॉर्पाेरेट से बेहद सकारात्मक प्रतिसाद मिल रहा है। जल्द ही बहुत बड़ी घोषणा होगी।