फाइनेंसर को लूटने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

हरिद्वार,  सहारनपुर के फाइनेंसर को लूटने वाले चार बदमाश गिरफ्तार। पथरी थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले लूट हुई थी। सहारनपुर निवासी सहदेव क्षेत्र में फाइनेंस का काम करता है। एक सप्ताह पहले वह कलेक्शन कर वापस लौट रहा था। काठा पीर मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने उससे 49 हजार की नकदी लूट ली थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन की तो ऐथल गांव निवासी दो भाई लक्की और किशन का नाम सामने आया।
पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए जाल बिछाते हुए गुरलाल निवासी जोगावाला खानपुर, हरविंदर निवासी शेखपुरी लक्सर गुरप्रीत और कुलदीप निवासीगण भोपा मुजफ्फरनगर (उत्‍तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने पूछताछ में बताया कि लक्की और किशन के कहने पर उन्होंने अपने एक अन्य साथी सुम्मा के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया था। लूट के बाद उनके हिस्से में पांच-पांच हजार रुपये आए थे। पथरी थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि लक्की, किशन और सुम्मा की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *