मसूरी, मसूरी में कार्ट मैकेंजी रोड भूस्खलन के कारण बंद हो गई है। जिससे रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इस दौरान लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मसूरी लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी लगाकर सड़क से मलबा हटाया जा रहा है।
जानकारी मिली है कि पहाड़ी से लगातार मलबा आने से लोक निर्माण विभाग को मार्ग खोलने में परेशानी हो रही है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुबह के शनि मंदिर के पास भारी भूस्खलन होने से मार्ग बाधित हो गया। लोक निर्माण विभाग ने मौके पर 24 घंटे जेसीबी तैनात की गई है, जिससे मलबा आने पर तुंरत ही उसे हटाकर मार्ग को सुचारू किया जा सके। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन जोन बन गया. ऐसे में विभाग द्वारा भूस्खलन जोन के ट्रींटमेंट के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है, जिससे कि सड़क पर आने वाले मलबे को रोका जा सके।