सांसद की अभद्रता के विरोध में हरीश रावत ने रखा उपवास

देहरादून, आजखबर। जागेश्वर धाम में आंवला (बरेली) से बीजेपी सांसद की ओर से गाली-गलौज प्रकरण ने राजनीतिक रंग ले लिया है। इस मामले में बीजेपी सांसद पर मुकदमा दर्ज हो चुका है, लेकिन कांग्रेस इतने भर से मुद्दे को छोड़ने को तैयार नहीं है। सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने इस मुद्दे को लेकर एक घंटे का उपवास रखकर विरोध दर्ज कराया।
सोमवार को ओल्ड मसूरी रोड स्थित आवास पर एक घंटे के उपवास के बाद हरीश रावत ने कहा कि जागेश्वर, भगवान जागनाथ का धाम जो एक साक्षात ज्योर्तिलिंग है, वहां के प्रधान पुजारी और लोगों के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर भाजपा के सांसद ने अपना अहंकार उडेला है। कहा कि भाजपा सरकार जागेश्वर में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव की परंपरा को बंद करके पहले ही अपनी छोटी सोच जाहिर कर चुकी है। रावत ने कहा कि भाजपा सांसद का अमर्यादित व्यवहार अत्यधिक निंदनीय है। भाजपा को इस व्यवहार के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। उपवास कार्यक्रम के दौरान प्रभु लाल बहुगुणा, गोदावरी थापली, राजेंद्र सिंह राणा, कमल सिंह रावत, उर्मिला थापा, संग्राम सिंह पुंडीर, श्याम सिंह चैहान, ललित जोशी, नीरज त्यागी, दीपेंद्र सिंह भंडारी, दिलबर प्रताप सिंह, मोहन काला, मनमोहन शर्मा, अल्का शर्मा, अमन उज्जैनवाल, कैलाश वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *