ऋषिकेश, तीर्थनगरी में पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। अभियान के तहत पुलिस ने 5 लीटर कच्ची शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
ऋषिकेश के जंगलों में कच्ची शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए कच्ची शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से गैस सिलेंडर और चूल्हा भी बरामद किया है। आरोपी का नाम राम लड़ैत है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला बताया जा रहा है।