बागेश्वर, सरयू नदी में बहने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सौंप दिया है।पगना निवासी 62 वर्षीय दान सिंह घास काटने जाते वक्त नदी में गिर गए और नदी में बहने से उनकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ टीम और ग्रामीणों ने शव को नदी से निकाला। जिसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सौंप दिया है।