नगरपालिका के समय में किये गये आगणन को संशोधित किए जाने के दिए निर्देश

ऋषिकेश, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज बैराज रोड स्थित अपने केम्प कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश में पेयजल की समस्याओं के निराकरण के लिए पेयजल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की।इस दौरान श्री अग्रवाल ने नगर निगम ऋषिकेश के वर्तमान क्षेत्रफल एवं जनसंख्या के आधार पर विभाग द्वारा 2016 में तत्कालीन नगरपालिका के समय में किये गये आगणन को संशोधित किए जाने के निर्देश दिए।
अवगत करा दें कि प्रेमचंद अग्रवाल ने 16 मार्च, 2016 को बतौर विधायक विधानसभा सत्र के दौरान ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तत्कालीन नगर पालिका ऋषिकेश में निरंतर बढ़ती आबादी के कारण पुरानी पेयजल लाइनों से अपर्याप्त पानी की समस्या के समाधान के लिए पुरानी लाइनें बदलने को लेकर तत्कालीन सरकार से अतारांकित प्रश्न के रूप में अपनी बात सदन के पटल पर प्रभावशाली रूप से रखी थी। नगर निगम, ऋषिकेश में पेयजल समस्याओं के निराकरण को लेकर विभाग द्वारा पूर्व में किये गये आगणन को संशोधित किए जाने को लेकर श्री अग्रवाल ने पेयजल विभाग के प्रबंध निदेशक को भी पत्र लिखकर इस संबंध में यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।श्री अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में बढ़ती आबादी, तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों के आवागमन एवं भविष्य की आवश्यकताओं व संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए ऋषिकेश पेयजल योजना के पुनर्गठन की नितांत आवश्यकता है जिससे क्षेत्र की पेयजल समस्या का निराकरण किया जा सके। विधानसभा अध्यक्ष ने पेयजल निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर योजना का संशोधित आगणन शासन को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
अधिकारियों के संग बैठक के दौरान श्री अग्रवाल ने क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तेजी से कार्यवाही किये जाने की बात कही।उन्होंने कहा कि समय के साथ आबादी बढ़ने तथा पानी का लेबल लगातार नीचे जाने के चलते भविष्य में पेयजल की और भी अधिक किल्लत होने की संभावना है इसको देखते हुए विभागीय अधिकारी पेयजल आपूर्ति से जुड़ी हुई दीर्घकालिक योजना पर काम करें।इस दौरान उन्होंने गर्मियों के मद्देनजर पेयजल आपूद्दत की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन बस्तियों व स्थानों में पेयजल संकट रहता है उन्हें चिह्नित कर पेयजल आपूद्दत की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। हर घर नल से जल योजना को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाना है। इसके लिए अभी से पूरी कार्ययोजना बना ली जाए। श्री अग्रवाल ने कहा कि जल निगम व जल संस्थान के अधिकारी समन्वय से कार्य करें। लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके, इसके लिए सुनियोजित तरीके से काम करने के लिए कार्यकुशलता में सुधार लाया जाए।
बैठक में पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता सुरेश नारायण सिंह, सहायक अभियंता दीपक कुमार, सहायक अभियंता रविंद्र चैहान आदि लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *