देहरादून, अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ के सर्वे के अनुसार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में शीर्ष स्थान पर है, जिसके लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री को प्रदेशवासियों की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि राष्ट्र के प्रति मोदी जी का समर्पण भाव ही उन्हें दुनिया में सबसे अलग एवं लोकप्रिय बनाता है।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपनी दूर दृष्टिता एवं कुशल नेतृत्व के दम पर विकास के पथ पर अग्रसर होकर आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी है।श्री अग्रवाल ने कहा कि उनके ईमानदार नेतृत्व और अथक परिश्रम पर जनता का अटूट विश्वास है। बता दें कि मॉर्निंग कंसल्ट’ के सर्वे से पता चला है कि नरेंद्र मोदी देश ही दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं।उन्होंने लोकप्रियता की रेस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भी पीछे छोड़ दिया है।अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म श्मॉर्निंग कंसल्टश् द्वारा किए गए सर्वे में नरेंद्र मोदी को 66 प्रतिशत ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग मिली है।सर्वे में सामने आया है कि मोदी जी अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्राजील, फ्रांस और जर्मनी सहित कुल 13 देशों के अन्य दिग्गज नेताओं में शीर्ष पर हैं।