उत्तराखंड में शुक्रवार को बारिश से अचानक नदियों का जलस्तर बढ़ गया। मैदान से लेकर पहाड़ तक नदियां उफान पर हैं। ऋषिकेश और हरिद्वार में गंगा का जलस्तर देर रात अचानक बढ़ने से लोग दहशत में आ गए। वहीं चमोली, रुद्रप्रयाग और श्रीनगर में भी अलकनंदा और मंदाकिनी नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुच गई। उधर, कुमाऊं में धौली और काली नदी के जलस्तर में और अधिक वृद्धि हो गई है। एसडीएम मनीष कुमार के निर्देश जारी करने के साथ ही प्रशासन की टीम ने गंगा से सटे चंद्रेश्वर नगर, त्रिवेणी घाट समेत गंगा से सटे विभिन्न इलाकों को खाली करा दिया। बता दें कि मौसम विभाग ने शुक्रवार को बहुत भारी बारिश की संभावना जताई थी। जिसके चलते मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। इसके साथ नगर निगम की ओर से लोगों को सावधान करने के लिए मुनादी कराई जा रही है। त्रिवेणी घाट, परमार्थ निकेतन, सांईघाट, नावघाट का काफी हिस्सा पानी में डूब चुका है। प्रशासन की टीम लगातार गंगा के जलस्तर पर नजर बनाए हुए है।गंगा का जलस्तर अभी खतरे के निशान से नीचे है। एहितयात के लिए गंगा के आसपास के इलाकों को खाली कराया गया है। गंगा से सटे इलाकों पर नजर रखी जा रही है