इकोग्रुप देहरादून ने सुदूर ग्रामों में किया मास्क वितरण

देहरादून, कोविड वेव -2 के दौरान मास्क अभियान के दूसरे दौर में इकोग्रुप के द्वारा गत सप्ताह गढ़वाल एवम कुमाऊं के तीन ग्रामों में मास्क वितरण कराया गया जिससे कोविड की वर्तमान और संभावित आगामी वेव से ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों का बचाव करने में मदद मिलेगी। इस आउटरीच प्रोग्राम के तहत इको ग्रुप द्वारा इन ग्रामों के सक्रिय ग्राम प्रधानों के माध्यम से ग्रामीणों को उपलब्ध कराए।गढ़वाल के उत्तरकाशी जिले में नौगांव ब्लॉक में बगासू ग्राम के प्रधान दीपेंद्र असवाल द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को 50 मास्क वितरित किए ।उधर कुमाऊं में सीम ग्राम पचायत के प्रधान संदीप खुल्बे द्वारा इकोग्रूप का आभार व्यक्त किया तथा इन मास्क से भविष्य में कोरोणा संक्रमण से बचाव मिलेगा ।अल्मोड़ा जिले के ग्राम कुंजा , मिरतोला और ग्राम गंधक, अरतोला में रतन सिंह रावत और हिम्मत सिंह राणा जी के माध्यम 100 मास्क को वितरित किया गया।
इस कार्य से ग्रामीण वासियों को मास्क लगाने की सख्त जरूरत को अपने दैनिक शैली में शामिल करने की जागरूकता भी आएगी। इसके साथ साथ ईकोग्रुप देहरादून शहर के मेहनतकश निवासियों जैसे सफाई कर्मचारियों, मजदूरों, सब्जी फल विक्रेता, घर में काम करने वाली महिलाओं, माली,इत्यादि को भी मास्क बांट कर कोविड से बचने को जागरूक कर रहा है। ईकोग्रुप आने वाले दिनों में उत्तम गुणवत्ता के मास्क वितरण में और तेजी लाएगा, विशेषकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां मास्क नही पहुंच पा रहे हैं। इन मास्क को बनाने में निम्नवर्ग की महिलाओं की मदद कर उन्हें स्वावलंबी बनाए का प्रयास भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *