देहरादून, विपक्ष की नेता डॉ इंदिरा हृदेश के निधन पर उत्तराखंड क्रांति दल ने संवेदना व्यक्त करते हुये भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उत्तराखंड राजनीति की एक कोहिनूर को जनता ने खो दिया। जिसकी कमी हमेशा बनी रहेगी। सन 1974 से स्व० हेमवतीनंदन बहुगुणा के नेतृत्व में इंदिराहृदेश से राजनीति की पाली शुरू की थी। जो कि लगातार उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहते हुये लगातार एम०एल०सी० विधान परिषद में रही। एक खांटी की नेता जो हल्द्वानी क्षैत्र से विधानसभा से विधायक राज्य बनने के बाद रही। उनकी पार्टी सत्ता में रहते हुई इंदिराहृदेश अहम विभागों का कुशल संचालन किया। उनके निधन से मृदुभाषी, कुशल राजनीतिक नेत्री की कमी उत्तराखंड की राजनीति में खलती रहेगी।