भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड में अंतिम पग पार करने के बाद 341 युवा अफसरों की टोली देश पर मर-मिटने की शपथ लेकर आज भारतीय सेना का अभिन्न हिस्सा बन गई। उत्तर प्रदेश 66 कैडेटों के साथ अव्वल रहा। हरिणाया 38 कैडेटों के साथ दूसरे स्थान पर और काफी कम जनसंख्या होने के बाद भी उत्तराखंड 37 अफसरों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।भारतीय सेना अफसर बने रजत भंडारी व अमन रमोला ने शनिवार को आईएमए पासिंग आउट परेड में उपस्थिति दर्ज कराकर जिले का मान बढ़ाया।
मूलरूप से टिहरी के करोली कंगसाली निवासी रजत भंडारी (22) के पिता सोबन भंडारी निम में प्रशिक्षक व माता एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं। रजत की दसवीं तक की शिक्षा जिला मुख्यालय स्थित एक निजी स्कूल से हुई। उसके बाद उन्होंने ऋषिकेश से इंटर और कंप्यूटर साइंस में स्नातक के लिए दिल्ली के एक कॉलेज में एडमिशन लिया।
वहां पढ़ाई के दौरान ही उनका चयन संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) के लिए हुआ।चिन्यालीसौड़ के बधाणगांव निवासी अमन रमोला (21) ने भी सेना में अफसर बनकर जिले का नाम रोशन किया है पीओपी के मद्देनजर अकादमी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। चप्पे-चप्पे पर सेना के सशत्र जवान तैनात हैं।
पासिंग आउट परेड के दौरान शनिवार सुबह छह बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक पंडितवाड़ी से लेकर प्रेमनगर तक जीरो जोन है। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-72 (चकराता रोड) से गुजरने वाला यातायात प्रेमनगर व बल्लूपुर से डायवर्ट है