मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उन निजी अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जो निर्धारित शुल्क से अधिक धनराशि वसूल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अटल आयुष्मान कार्ड का लाभ न देने वाले कतिपय निजी अस्पतालों पर भी एक्शन लेने के निर्देश दिए। उन्होंने समय-समय पर अस्पतालों के निरीक्षण भी करने को कहा। मुख्यमंत्री शनिवार को राज्य सचिवालय में कोविड -19 के नियंत्रण एवं कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति के संबंध में जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर रहे थे