उक्रांद के प्रथम अध्यक्ष स्व० डा. डी.डी. पंत की 12वीं पुण्यतिथि पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

देहरादून, आजखबर। उत्तराखंड क्रांति दल के प्रथम अध्यक्ष स्व० डॉ० डी० डी० पंत की 12 वीं पुण्यतिथि पर पार्टी कार्यालय 10 कचहरी रोड़ देहरादून में भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुये याद किया गया। डॉ० देवी दत्त पंत सन 1979 में 25 जुलाई को दल के प्रथम अध्यक्ष बने। डॉ पंत कुमाऊँ यूनिवर्सिटी के प्रथम कुलपति रहे। पिथौरागढ़ के देवराडी गांव में उनका जन्म हुआ। भौतिकी के क्षैत्र में उनका बड़ा योगदान रहा। आज भी बी०एस०सी० के सेलेब्स में पंत रेज पढ़ाई जाती है।
थिंक ग्लोबली एंड एक्ट लोकली एक नारा स्व०पंत जी ने ही दिया था। यही सोच उस महान वैज्ञानिक की रही तभी उन्होंने उत्तराखंड के समग्र विकास की अवधारणा लेकर उक्रांद की संरचना 24 व 25 जुलाई 1979 अनुपम होटल मसूरी में की व दल के प्रथम अध्यक्ष बने। इस अवसर पर लताफत हुसैन, सुनील ध्यानी, जय प्रकाश उपाध्याय, विजय बौड़ाई, विपिन रावत,अशोक नेगी,राजेन्द्र बिष्ट दीपक रावत,नरेश गोदियाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *