देहरादून, जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज नगर निगम देहरादून द्वारा बिन्दाल नदी से सटे गोविन्दगढ इलाके में चैनलाईजेशन का कार्य किया गया तथा विभिन्न स्थानों पर डेंगू उन्मूलन हेतु फाॅगिंग का कार्य किया गया। इसके अतिरिक्त नगर पालिका डोईवाला द्वारा विभिन्न वार्डों में डेंगू लार्वा के प्रति अभियान के साथ ही विभिन्न स्थानों पर नाला गैंग द्वारा नालियों, नालों आदि की सफाई, रूके हुए पानी की निकासी, गड्डो का भरान कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव आदि कार्य किया गया। नगर निगम एवं नगर पालिका परिषद क्षेत्रों में डेंगूध्मलेरिया बचाव एवं जागरूकता हेतु पम्पलेट का वितरण भी किया गया।