डीएम ने अस्पताल की चिकित्सा क्षमता में बढ़ोतरी करने के दिए निर्देश

देहरादून, जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में चिकित्सा प्रबन्धन समिति प0 दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय देहरादून की वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कोरोनेशन चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ मनोज उप्रेती से चिकित्सालय की बजटिंग, इन्फ्रास्ट्रक्चर, दवा, चिकित्सा उपकरण, स्टाॅफ और विभिन्न चिकित्सा सेवाओं की जानकारी लेते हुए बजट का बेहतर सदुपयोग करने, विभिन्न प्रकार की चिकित्सा क्षमता में बढ़ोतरी करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वर्तमान समय में कोविड-19 के मामलों में काफी कमी आ गई है इसको देखते हुए कोरोनेशन चिकित्सालय में ओपीडी व सामान्य रोगी चिकित्सा सेवा प्रारंभ कर दें तथा इस दौरान यदि चिकित्सालय में कोई कोविड-19 मरीज आते हैं तो उनको दून चिकित्सालय में शिफ्ट करें, जिससे लोगों को कोरोनेशन अस्पताल में अन्य सामान्य बिमारियेां का बेहतर तरीके से इलाज किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस दौरान इस बात का जरूर ध्यान रखा जाए कि लोग मास्क पहनकर ही अस्पताल में प्रवेश करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अस्पताल में इस तरह की व्यवस्था करने को कहा ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का बेहतर पालन हो सके और लोगों की बेतरतीब भीड़ ना लगने पाए। साथ ही टाॅयलेट साफ-सूथरी रहे और लोगों को शुद्ध पेयजल एवं परिसर में बेहतर साफ-सफाई बनी रहे। चिकित्सा प्रबन्धन समिति द्वारा इस दौरान आगामी त्रैमास के लिए चिकित्सालय को विभिन्न चिकित्सकीय सुविधाओं दवा आदि क्रय करने हेतु धनराशि रू0 16 लाख का अनुमोदन किया गया। इस दौरान वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ अनूप कुमार डिमरी, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चैधरी, शैलेन्द्र बुटोला, हरीशनारंग सहित सम्बन्धित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *