हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेपाली फार्म तिराहे के पास प्रस्तावित टोल प्लाजा अब नहीं बनाया जाएगा। यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रेसवार्ता में दी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग के नेपाली फार्म पर कोई भी टोल प्लाजा नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने टोल प्लाजा के विरोध में अनशन पर बैठे सभी राजनीतिक, सामाजिक संगठनों एवं प्रधान संगठन से धरने को समाप्त करने का आह्वान किया है।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री से बात करने के बाद निर्णय लिया गया है कि नेपाली फार्म तिराहे के पास कोई भी टोल प्लाजा नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सांविधानिक पद पर होने के नाते वह धरनास्थल पर नहीं जा सकते थे, लेकिन उन्हें क्षेत्र की जनता की चिंता थी। उन्होंने नेपाली फार्म तिराहे पर धरने पर बैठे सभी संगठनों, राजनीतिक प्रतिनिधियों एवं अन्य लोगों से आह्वान किया है कि धरना समाप्त कर अब कोरोना जैसी विकट महामारी में एकजुट होकर जनता की सेवा करें।