कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर परिवहन विभाग की टीम ने छह विक्रम को सीज कर दिया

शहर में लागू कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर परिवहन विभाग की टीम ने छह विक्रम को सीज कर दिया, जबकि विक्रम, लोडर, ई-रिक्शा समेत 11 वाहन के चालान किये गए। प्रतिबंध के बावजूद ये वाहन सड़क पर सवारी ढो रहे थे।

शहर में लागू साप्ताहिक कर्फ्यू के दौरान जिला प्रशासन ने सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के संचालन पर भी प्रतिबंध लगाया हुआ है। इस वजह से शहर में सिटी बस, विक्रम, ऑटो और ई-रिक्शा संचालित नहीं हो सकते। इसके बावजूद मंगलवार को कर्फ्यू में पूरा दिन ई-रिक्शा धड़ल्ले से हर तरफ दौड़ते नजर आए। इनमें शारीरिक दूरी का पालन तक नहीं हो रहा था। इसके अलावा सहारनपुर रोड, माजरा, आईएसबीटी, धर्मपुर आदि मार्गों पर कुछ विक्रम भी संचालित होते रहे।

इसकी सूचना पर आरटीओ संदीप सैनी ने तत्काल प्रवर्तन टीमों को कार्रवाई के आदेश दिए। देहरादून शहर के अलावा परिवहन टीमों ने ऋषिकेश और हरिद्वार में भी नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *