कोरोना के बढ़ते मामले के बीच आज (सोमवार) शाम को चार बजे प्रस्तावित उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक होगी. कैबिनेट बैठक में लॉकडाउन समेत प्रदेश में कोरोना से बिगड़ते हालात से निपटने के लिए कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. माना जा रहा है कि सरकार लॉकडाउन पर भी विचार कर सकती है.
आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज शाम चार बजे वर्चुअली बैठक लेंगे. बैठक में कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए कड़े कदम उठाए जा सकते हैं.