भगवती बाल सुंदरी के मंदिर में मंगलवार को ध्वज स्थापना से काशीपुर का ऐतिहासिक चैती मेला शुरू किया गया। शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, एसडीएम गौरव कुमार और पंडा परिवार ने मेले का शुभारंभ किया। मेला क्षेत्र में दुकानें न लगने से पहले दिन मेला पूरी तरह नहीं सज सका, जिससे पब्लिक मेले में नहीं पहुंची।
मंगलवार सुबह दस बजे पंडित दयाशंकर जोशी, प्रधान पंडा वंश गोपाल, मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री, सहायक प्रधान पंडा मनोज अग्निहोत्री, पंडा कृष्ण गोपाल, संदीप, शक्ति, जतिन, शिवा, विवेक व राम अग्निहोत्री ने मंत्रोचार के साथ घट पूजन किया। इसके बाद शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत, विधायक हरभजन सिंह चीमा, मेयर ऊषा चौधरी आदि ने हवन पूजन कर मंदिर की परिक्रमा की